Pages

Wednesday, October 14, 2015

Smashing Dub - Singham Way

Developers Vs QA battle in Singham way..

Starring -

---- QAs (The Police) ----

Bajirao Singham - Lead QA
Head Constable Savlekar - Senior QA who has put down his papers
+ Trainee software QAs

---- Devs (The Gundas) ----

Jaykant Shikre - Lead Developer
Shiva Nayak - Senior Software Developer
+ Trainee Software Developers

DSP Patkar - Team Manager (The one who likes developers more than QA)

And a poor support guy.

Hope you like it....!

Watch it here:




Script follows (There are some changes in actual performance):

================================

QATL: JIRA मे बग डाल. Backend मे exception है, UI पे javascript error है और alignment मेभी गडबड है उसपर. अब दिखाता हू सालोंको.

AS: Chuckles

QATL: क्या हुआ?

AS: कुछ नही कुछ नही. लिखो लिखो.

QATL: क्युं? तुमको कोई तकलीफ है?

AS: तकलीफ... हं.... ये..ये बग डालके क्या फायदा है सर? आपको मालूम है ये कोड किसकी टीम ने लिखा है?....जयकांत शिक्रे..

QATL: जानता हू. वही जयकांत शिक्रे जिसने पेहले वाले की बँड बजाई थी. और अब तुम जैसे QA अपना जमीर मारकर उसके बग report नही करते.

AS: Ooo साहब. अब मू मत खुलवाओ. ये सब बोलना आसान है. ऊस दीन आपने क्या किया? मॅनेजर की डर से टेस्ट केस छोड दिया.

XYZ: ए टेस्टर चूप बस.. काय बोलतो तु?

AS: ए.... मी भीत नाही कोणाला. मुझे डर नही किसीका. ये ऐसा लेक्चर मेरी सालोंकी जॉबमे कई बार सुना है. मै भी यहा Angry Young Man बनकर आया था. दो दीनमे गांधीजीका बंदर बना दिया ईन onsite वालोंने. न देखो, न बोलो, न सुनो. आपको क्या है? आपको बग का भूत चढा है? सबसे लढना है आपको? लढो.. मारो. दो दीन मे बग डालनेका भूत उतर जाएगा. अरे... कोई साथ नही देगा आपको.. कोई नही देगा. चलो.. ये टेस्टर आपके साथ खडा है.. जैसे दो महिनेही रेह गए ना मेरी Notice period के. मै पूरा साठ दीन आपके साथ खडा रेहता हू. क्या ऊखाडलोगे देख लेता हू मै. ये.. बग... हड....

QATL: जितना अच्छा बोलते हो.. काश उतनी अच्छी टेस्टींग भी कर लेते.

Dev: ए... बाजिराव सिंघम. क्या रे.. मेरे कोड मे चार बग निकाले तुमने? आ? साला उधर जयकांत गरम है... इधर तु गरम है... इसलिये मामलेको थोडासा मै... कूल करने आया... अरे बापरे.. खुर्सीपे बैठू ना?
नही खुर्सीपे ठपाक करके लाथ मारके मुझे बोलेगा तो नही..."जबतक बैठेनेको कहा ना जाए तबतक चुपचाप खडे रहो.. ये QA cubicle है तुम्हारे बाप का घर नही... हाए... हा हा हा हा ह्हा...
क्या फडणीस... कर्रेक्ट बोला की नही... चल एक चाय मारके आते है.. सुट्टे के साथ.
क्युं सिंघम... (Kiss Sound).... छोड देना मेरे पेज को.

QATL: बग रिपोर्ट हो चुका है.

Dev: तो close कर दे ना उसको.

QATL: JIRA Issue है. close करना allowed नही है.

Dev: छोड दे रे. ऐसे पचास बग दुसरोंके कोड मे निकालके दुंगा मै. छोड दे.  Pause...

Dev: ज्यादा सोच मत. Seriously बोल रहा हू तेरेको.. छोड दे.
सिंघम tears papers..

Dev: शाब्बास.

Dev: येही तो समझा रहा था मै तेरेको सिंघम. ये फोकट की गर्मी..और वो...

QATL: बग क्यूं क्लोज किया?

Dev: हा?

QATL: बग क्यूं क्लोज किया?

Dev: ए फडणीस...

QATL: बग क्यूं क्लोज किया?

Dev: सिंघम तेरेको पता है? मै कोन हू? जयकांत कौन है?

QATL: हा बोल. कौन है तू? बोल ना कौन है तू..?
Support Guys: सर बग...

QATL: जानता है ये कौन है? ये सपोर्टवाला.. मेहनतसे, इमानदारीसे कोड देखके एक दो बग fix करता है... तू कौन है? Java भी ना आने वाले.. गंदी टीम के किडे. औकात क्या हे तेरी? बोलो? बोल ना..
आता तुम्हाला तुमची औकात दाखवतो. इसने कदमके worklog डिलिट किये थे...अब इसकी worklog मे गालिया लिखते है.
(music) और एक issue बनाओ..ऑनसाईटसे मिटींग बुलाओ...

Manager: ए सिंघम.. क्या हो क्या रहा है? पागल हो गया है क्या तु? फालतू का बग डाल दिया.. उपरसे worklog मे गालिया? उसके बाद खुद बग close करके शिवा की मिटिंगमे मार दी??? काय चाल्लय काय?
अरे बाप का राज है क्या?

AS: साहब. शिवा नायकने हमारे सामने बग close किया.

XYZ: हा सर मैने भी देखा.

ABC: जी सर मैने भी देखा था.

Manager: अच्छा..? तुम लोग सब अपने आप को बहोत स्मार्ट समझते हो ना? ठीक है. शिवा नायक ने बग close किया. फिरभी मे बोल रहा हू की तुम उसके सारे बग resolve करो..अभी इसी वक्त.

QATL: अभी जो बोला वो मेलमे भेजो.. फिर सोचुंगा.

Manager: हा..? जानता है किससे बात कर रहा है? मै तेरा मॅनेजर हू...

QATL: अबे... चूप. जानता हू किससे बात कर रहा हू. उस मॅनेजरसे जो बग रिपोर्ट होनेसे पेहले dev को छुडवाने आ जाता है. हमारी ड्यटी बग निकालनेकी है... उसकेलिये पॉवर या Designation की जरूरत नही. सिर्फ दम की जरूरत है. दम...

Manager: तू इस कंपनी के manager से बात कर रहा है.. manager से.

QATL: और आप बाजीराव सिंघमसे. जो सही के साथ सही और गलत के साथ सही करने की हिम्मत.. ताकद औरे जुर्रत रखता है.
Manager: मै.. मै... मै...

QATL:  मै.. मै... मै... क्या मै मै..? टीम चेंज करेगा? फायर करेगा? तो कर ना.. तुम लोगोंको इन चिजोंसे फरक पडता होगा. मला फरक नाही पडत. गाव जाऊंगा.. मेहनत करूंगा.. अपनी startup शुरू करूंगा. मेरी जरूरते कम है इसलिये मेरे जमीर मे दम है.

Manager: चुप कर... छोटेसे टीम का मामुली Tester.

QATL: अरे.. Developer हो या Tester. कंपनी हम सबको एक जैसी नौकरी देती है. जिसमे सारा काम दिमाग से करते है. लेकीन मै यहा से करता हू... दिल लगाके.

Manager: अपने Managerसे जबान लडाता है...? अपने Managerसे...??

QATL: नही मै ऐसे Manager से जबान लडा रहा हू.. जो सारे Employees का नही... एक developer का... जयकांत शिक्रे का servent है.

Manager: भूल मत मेरे control मे दस टीम्स है जिसमे से तेरा एक है..

QATL: और मेरे control मे सिर्फ येही एक टीम है. उसमे जो टांग अडाएगा उसको Documentation team मे डालूंगा.. आईच्या गावात..